लीबिया में विदेशी इंजीनियर समेत 4 इंजीनियरों का अपहरण
https://parstoday.ir/hi/news/world-i66230-लीबिया_में_विदेशी_इंजीनियर_समेत_4_इंजीनियरों_का_अपहरण
दक्षिणी लीबिया में अज्ञात बंदूक़धारियों ने एक तेल स्टेशन पर हमला करके चार इंजीनियरों को बंधक बना लिया, जिनमें से एक इंजीनियर विदेशी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १४, २०१८ २१:०१ Asia/Kolkata
  • लीबिया में विदेशी इंजीनियर समेत 4 इंजीनियरों का अपहरण

दक्षिणी लीबिया में अज्ञात बंदूक़धारियों ने एक तेल स्टेशन पर हमला करके चार इंजीनियरों को बंधक बना लिया, जिनमें से एक इंजीनियर विदेशी है।

स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़, शनिवार को चारों इंजीनियरों का शरारा ऑयल फ़ील्ड से अपहरण किया गया।

अपहृत इंजीनियरों को किसी अज्ञात स्थान पर रखा गया है और अपहरणकर्ताओं ने अभी तक कोई मांग भी नहीं रखी है।

अभी तक किसी गुट ने इस घटना की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

सुरक्षा बलों ने अपहृत इंजीनियरों की खोज शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी दो लीबियाई इंजीनियरों का इसी ऑयल फ़ील्ड से अपरहण कर लिया गया था। msm