मैक्सिको में विमान गिरकर तबाह, करिश्माई तौर पर बचे सभी यात्री
मैक्सिको में ख़राब मौसम के कारण एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना दुरांगो शहर की है जहां एयरोमैक्सिको एयरलाइंस का विमान 101 यात्रियों के लेकर जा रहा था।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मैक्सिको में हुए विमान क्रैश ने उस समय सबको हैरत में डाल दिया जब विमान हवा से ज़मीन पर गिरने के बाद पूरी तर नष्ट हो गया और करिश्माई तौर पर विमान में सवार किसी भी यात्री की जान नहीं गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, यह विमान दुर्घटना ख़राब मौसम के कारण हुई। इस हादसे में 85 यात्री घायल हुए हैं और 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह फ्लाइट एएम 2431 दूरंगो ग्वादालूपे विक्टोरिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से राजधानी मैक्सिको सिटी जा रही थी।
मेक्सिको की एयरलाइन कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि फ्लाइट संख्या 2431 दुरांगो से मेक्सिको सिटी के लिए रवाना हुई थी। 550 मील की दूरी तै करने में क़रीब 2 घंटे का समय लगता है और तूफ़ानी बारिश के दौरान ही विमान ने उड़ान भरने की कोशिश की लेकिन दुरंगो हवाई अड्डे से 10 किलोमीटर दूर एक मैदान में उसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के दौरान विमान ने उड़ान भरने का प्रयास किया था और क़रीब 15 मिनट बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दूरंगो के गवर्नर एइसपुरो ने बताया नीचे गिरने से पहले विमान में ज़ोरदार धमाका हुआ, फिर आग लग गई। उन्होंने कहा कि ये अच्छा रहा कि इतने बड़े हादसे के बाद भी किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई।
ज्ञात रहे कि फ्लाइट में 97 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान ने स्थानीय समयानुसार मंगलवार शाम 4 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। बताया गया है कि क़रीब 80 घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं, जिनमें से एक पायलट है। (RZ)