पेन्सेल्वानियाः 300 से अधिक पादरियों पर 1000 से अधिक बच्चों के यौन शोषण का आरोप
(last modified Wed, 15 Aug 2018 08:21:33 GMT )
Aug १५, २०१८ १३:५१ Asia/Kolkata
  • पेन्सेल्वानियाः 300 से अधिक पादरियों पर 1000 से अधिक बच्चों के यौन शोषण का आरोप

अमरीका के पेन्सेल्वानिया राज्य में ग्रांड ज्यूरी की रिपोर्ट में 300 से अधिक पादरियों को 1000 से अधिक बच्चों के यौन शोषण का आरोप लगाया गया है।

यह रिपोर्ट पेन्सेल्वानिया की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जारी की है जिसमें 1947 से अब तक चर्च के पादरियों के हाथों के बच्चों के यौन शोषण के मामलों की जांच की गई है।

ग्रांड ज्यूरी की रिपोर्ट में कहा गया है कि हम मानते हैं कि पीड़ित बच्चों की संख्या हज़ारों में हो सकती है क्योंकि कुछ बच्चों का रिकार्ड गुम हो चुका है और कुछ बच्चों ने इस बारे में बात करने से इंकार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पादरी बच्चों और बच्चियों का रेप करते थे।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 23 जांच कर्ताओं ने 2 साल तक जांच करके 1400 पृष्ठों की रिपोर्ट तैयार की है।

टैग्स