ट्रम्प अमेरिका सबसे ख़राब राष्ट्रपति हैः जॉन केरी
(last modified Thu, 13 Sep 2018 15:44:20 GMT )
Sep १३, २०१८ २१:१४ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प अमेरिका सबसे ख़राब राष्ट्रपति हैः जॉन केरी

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने देश के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की एक बार फिर आलोचना करते हुए कहा है कि वह अमेरिका के इतिहास का सबसे बुरे राष्ट्रपति हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक निजी टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए एक बार फिर अपने ही देश के राष्ट्रपति की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि डोनल्ड ट्रम्प अमेरिका के इतिहास के सबसे ख़राब राष्ट्रपति साबित हो रहे हैं।

जॉन केरी ने कहा कि ट्रम्प में अमेरिका के सबसे बुरे राष्ट्रपति होने के सभी लक्षण पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प, अमेरिका को एक बेहतर और शांतिपूर्ण देश बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ट्रम्प की मनमानी और ग़लत नीतियों के ही कारण अमेरिका को विश्व में शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

दूसरी ओर अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति जिमी कॉर्टर ने भी डोनल्ड ट्रम्प की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि ट्रम्प के राष्ट्रपति काल में देश की विभिन्न संस्थानों एवं विभागों, विशेषकर आप्रवासियों, पर्यावरण और मानवाधिकार के संबंध में अमेरिका की नीतियों में कोई बेहतरी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि बल्कि यह कह सकते हैं कि इन सभी क्षेत्रों में ट्रम्प ने ग़लत नीतियां अपना कर अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अकेला करने का काम किया है। (RZ)

 

टैग्स