अल्जीरिया को भी मिली अमरीकी प्रतिबंधों की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i68568-अल्जीरिया_को_भी_मिली_अमरीकी_प्रतिबंधों_की_धमकी
रूस से हथियार ख़रीदने के कारण अब अल्जीरिया को अमरीकी प्रतिबंधों का सामना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २९, २०१८ १८:३८ Asia/Kolkata
  • अल्जीरिया को भी मिली अमरीकी प्रतिबंधों की धमकी

रूस से हथियार ख़रीदने के कारण अब अल्जीरिया को अमरीकी प्रतिबंधों का सामना है।

अल्जीयर्स में अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अल्जीरिया पर प्रतिबंधों की समीक्षा कर रहे हैं।  टीएसटी के अनुसार लासीन नौक्स ने बताया है कि अमरीका के KATSA नामक क़ानून के अनुसार जो देश भी रूस के साथ हथियार ख़रीदने का समझौता करेगा उसको अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।  उन्होंने रूसी सरकार पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाया है।

अल्जीरिया, रूस से टैंक टी-90 और प्रतिरक्षा मिसाइल ढाल एस-300 का प्रमुख ख़रीदार है।  रूस का कहना है कि माॅस्को से हथियार ख़रीदने पर अमरीकी प्रतिबंध, पूर्ण रूप से ग़ैर क़ानूनी है।