Oct १७, २०१८ १०:४० Asia/Kolkata
  • तुर्की में किसान ने किया इस्राईली दूतावास पर हमला

तुर्की की राजधानी अंकारा में इस्राईल के दूतावास पर हमला किया गया है।

इस्राईली सूत्रों का कहना है कि तुर्की के एक किसान ने अपने ट्रैक्टर से इस्राईली दूतावास पर हमला किया लेकिन तुर्क सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप करके उसे गिरफ़तार कर लिया।

सूत्रों का कहना है कि किसान ने इस्राईली दूतावास की इमारत से अपना ट्रैक्टर टकरा देने की कोशिश की लेकिन पुलिस की फ़ायरिंग की वजह से ट्रैक्टर अपने रास्ते हट गया और पार्क की हुई गाड़ियों से टकराने के बाद रूक गया।

बताया जाता है कि 45 साल के इस किसान का कोई क्रिमनल रिकार्ड नहीं है उसे गिरफत़ार करके पूछगछ की जा रही है।

फ़िलिस्तीन के बारे में इस्राईल की अतग्रहणकारी नीतियों के कारण इस्लामी जगत ही नहीं दुनिया के अनेक भागों में इस्राईल के ख़िलाफ़ गहरा जनाक्रोश पाया जाता है।

टैग्स