कांगोः क़बायली दंगों में तीन दिन में 890 मौतें
(last modified Thu, 17 Jan 2019 08:18:11 GMT )
Jan १७, २०१९ १३:४८ Asia/Kolkata
  • कांगोः क़बायली दंगों में तीन दिन में 890 मौतें

संयुक्त राष्ट्र संघ ने बताया है कि पीपल्ज़ रिपब्लिक कांगो में दिसम्बर में तीन दिनों के दौरान क़बायली दंगों में कम से कम 890 लोगों की जानें चली गईं।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार आयुक्त मिशअल बाशीले ने एक बयान में कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इस भयानक अपराध की जांच हो और दोषियों को इंसाफ़ के कटघरे में खड़ा किया जाए।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि पुष्ट साक्ष्यों से पता चला है कि मए एंडोम्बे राज्य के इलाक़े याम्बी के चार गावों में 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर के दौरान इन सारे लोगों को मारा गया।

बयान के अनुसार बनोनो और बटेंडे समुदाय के बीच होने वाली रक्तरंजित लड़ाई में 82 लोग घायल भी हुए हैं और मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

कन्शासा सरकार के प्रवक्ता लेम्बर्ट मेंडे मौतों की पुष्टि नहीं कर सके मगर उन्होंने कहा कि उनके पास अन्य 100 लोगों के मारे जाने की सूचना है।

ज्ञात रहे कि कांगो में 30 दिसम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले थे लेकिन दंगों की वजह से चुनावों को स्थगित कर दिया गया हालांकि इन दंगों का चुनावों से कोई संबंध नहीं है।

कांगो में बनोनो और बटेंडे बिरादरी के बीच बहुत पुरानी दुशमनी चली आ रही है। ताज़ा दंगे तब शुरू हुए जब 13 दिसम्बर को बनोनो क़बीले के सरदार को बटेंडे क़बीले की ज़मीन में दफ़्न कर दिया गया।