ट्रम्प को अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिएः जॉन केरी
(last modified Wed, 23 Jan 2019 15:14:14 GMT )
Jan २३, २०१९ २०:४४ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प को अपने पद से इस्तीफ़ा देना चाहिएः जॉन केरी

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री ने कहा है कि डोनल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प पर ज़ोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि ट्रम्प व्हाइट हाउस छोड़ दें।

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीएनबीसी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कर्वतव्यों को निभाने के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ट्रम्प क्यों अपने पद पर बने रहना चाहते हैं, जबकि यह सही समय है कि वह स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दें।

केरी ने कहा कि बेजा निर्देश, अनुचित नीतियां, उलटे सीधे बयाना और असभ्य व्यवहार इस बात का कराण बना है कि अधिकतर अमेरिकी राजनीतिज्ञ, ट्रम्प को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं मानती है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जॉन केरी ने कहा था कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और पेरिस समझौते से वॉशिंग्टन का निकलना, यह सब ट्रम्प द्वारा लिए गए ऐसे फ़ैसले हैं जिनके परिणामस्वरूप आज अमेरिका अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अकेला पड़ गया है। उन्होंने कहा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के सामने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का झुकना अमेरिका के लिए बहुत ही शर्म की बात है। (RZ)

 

टैग्स