इमरान ख़ान की रूस के राष्ट्रपति पुतीन से मुलाक़ात तय
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76054-इमरान_ख़ान_की_रूस_के_राष्ट्रपति_पुतीन_से_मुलाक़ात_तय
रूस के दूतावास ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इमरान ख़ान की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से मुलाक़ात के लिए सहमति जता दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun ०९, २०१९ १४:५० Asia/Kolkata
  • इमरान ख़ान की रूस के राष्ट्रपति पुतीन से मुलाक़ात तय

रूस के दूतावास ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इमरान ख़ान की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन से मुलाक़ात के लिए सहमति जता दी है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की बीच मुलाक़ात होगी। इन दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात के समय पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और उनके मंत्रालय के अधिकारी साथ मौजूद होंगे। इमरान ख़ान इस मुलाक़ात में व्लादिमीर पुतीन को पाकिस्तान दौरे का निमंत्रण भी देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों देशों के नेताओं की मुलाक़ात में पाकिस्तान-रूस के बीच संबंधों और क्षेत्र की ताज़ा स्थिति पर भी वार्ता होगी। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, इमरान ख़ान और पुतीन के बीच होने वाली मुलाक़ात के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में शांति बहाली की प्रक्रिया और विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 2019 में किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सम्मेलन आयोजित हो रहा है। 14 जून को इमरान ख़ान और व्लादिमीर पुतीन की मुलाक़ात तय पाई है। (RZ)