मुसलमानों के विरुद्ध फैलाई जाने वाली घृणा अनुचितः ओआईसी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i76872-मुसलमानों_के_विरुद्ध_फैलाई_जाने_वाली_घृणा_अनुचितः_ओआईसी
श्रीलंका में मुसलमानों के विरुद्ध फैलाई जाने वाली घृणा पर ओआईसी ने चिंता व्यक्त की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०५, २०१९ १८:४६ Asia/Kolkata
  • मुसलमानों के विरुद्ध फैलाई जाने वाली घृणा अनुचितः ओआईसी

श्रीलंका में मुसलमानों के विरुद्ध फैलाई जाने वाली घृणा पर ओआईसी ने चिंता व्यक्त की है।

इस्लामी सहकारिता परिषद ओआईसी ने श्रीलंका में मुसलमानों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है।  ओआईसी ने अपने बयान में श्रीलंका में मुसलमानों के विरुद्ध फैलाई जा रही घृणा पर चिंता जताते हुए इसके तत्काल रोके जाने पर बल दिया है।  इस बयान में कहा गया है कि धर्म या जाति के आधार पर लोगों को आरोपित करने से किसी भी देश में स्थाई शांति स्थापित नहीं हो सकती।

ज्ञात रहे कि श्रीलंका में 21 अप्रैल को कुछ गिरजाघरों और होटलों में आतंकवादी विस्फोट किये गए थे।  इन धमाकों में 257 लोग मारे गए जबकि 500 से अधिक लोग घायल हुए थे।  आतंकवादी गुट दाइश ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।