अमरीका में तैनात ब्रिटेन के राजदूत ने दिया त्यागपत्र
(last modified Thu, 11 Jul 2019 10:00:39 GMT )
Jul ११, २०१९ १५:३० Asia/Kolkata
  • अमरीका में तैनात ब्रिटेन के राजदूत ने दिया त्यागपत्र

किम डोरैच ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है।

ट्रम की ओर से की गई तीखी आलोचना के बाद ब्रिटेन के राजदूत ने त्यागपत्र दे दिया।  ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने डोरैच के त्यागपत्र की पुष्टि कर दी है।  उन्होंने कहा कि मैं अटकलों पर विराम लगाना चाहता हूं।  ब्रिटेन के राजदूत का कहना था कि मौजूदा स्थिति में मेरे लिए अपनी भूमिका उस प्रकार से निभाना बहुत कठिन हो गया है जैसा मैं निभाना चाहता हूं।

ज्ञात रहे कि ब्रिटेन के राजदूत जनवरी 2016 से वाशिग्टन में हैं।  इस वर्ष के अंत तक उन्हे अपने पद पर रहना था।  ब्रिटेन के विदेशमंत्री का कहना था कि बात को यहां तक नहीं आना चाहिए था।  जेर्मी हंट ने ट्रम्प की प्रतिक्रिया को ग़लत और अभद्र बताया।  ज्ञात रहेक कि एक ब्रिटिश समाचारपत्र ने इस सप्ताह के आरंभ में ब्रिटेन तथा अमरीका के बीच गोपनीय संदेशों को सार्वजनिक कर दिया था।  इस घटना के बाद दोनो देशों के बीच संबन्ध तनावपूर्ण हो गए थे।  अपने एक गोपनीय संदेश में ब्रिटेन के राजदूत किम डेरोच ने ट्रम्प प्रशासन को विफल प्रशासन बताते हुए ट्रम्प की आलोचना की थी।  इसी बीच ट्रम्प ने ब्रिटेन के राजदूत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किम डेरोच को मूर्ख बताया था।  कुछ जानकारों का कहना है कि अमरीका में तैनात ब्रिटेन के राजदूत को विवश होकर अपने पद से त्यापत्र देना पड़ा है।

टैग्स