काबुल में कुछ घंटों में दो भीषण धमाके, दर्जनों हताहत व घायल, ईरान ने की निंदा + वीडियो
(last modified Fri, 19 Jul 2019 12:38:04 GMT )
Jul १९, २०१९ १८:०८ Asia/Kolkata
  • काबुल में कुछ घंटों में दो भीषण धमाके, दर्जनों हताहत व घायल, ईरान ने की निंदा + वीडियो

अफ़ग़ानिस्तान की रजाधानी काबुल में अफ़ग़ान विश्वविद्यालय के गेट के निकट धमाके से 6 लोग हताहत और 27 अन्य घायल हो गये।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ान सुरक्षा बलों का कहना है कि धमाके के समय छात्र परीक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय के दरवाज़े पर प्रतीक्षा कर रहे थे।

ज्ञात रहे कि अमरीका के अफ़ग़ान शांति के लिए कोशिशों के बावजूद अफ़ग़ान सुरक्षा बलों को लगभग हर दिन तालेबान के हमलों का सामना रहता है। धमाके की ज़िम्मेदारी किसी भी गुट ने स्वीकार नहीं की है।

इससे कुछ घंटों पहले तालेबान ने अफ़ग़ानिस्तान के क़ंधार प्रांत के दक्षिणी शहर में स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर दो गाड़ियों में धमाका किया था जिसमें 12 लोग हताहत और 80 घायल हो गये थे।

अफ़ग़ानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मेआर का कहना है कि विश्वविद्यलय के बाहर धमाके के बाद अस्पताल लाए गये घायलों में छात्र भी शामिल हैं।

दूसरी ओर इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान में हुए आतंकी हमलों की निंदा करते हुए मारे गये लोगों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने शुक्रवार को कहा कि ईरान इस तरह की कार्यवाहियों, हिंसक और अमानवीय शैलियों की निंदा करता है। विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की सरकार और राष्ट्र तथा समस्त राजनैतिक व धार्मिक गुट अपनी एकता और समझदारी की रक्षा करत हुए देश में शांति और सुरक्षा की स्थापना के मार्ग को जारी रखें। (AK)

टैग्स