भारत के एकपक्षीय फ़ैसले कश्मीर का विवाद ख़त्म होने वाला नहीं हैः पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत के कश्मीर को दो अलग अलग भागों में बांटने की कार्यवाही की निंदा की है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने गुरुवार को बयान में कहा कि भारत का जम्मू-कश्मीर की स्थिति को बदलना संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और दोनों देशों के बीच हुए द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक विवादास्पद क्षेत्र माना जाता है और भारत के एकपक्षीय फ़ैसले से यह विवाद ख़त्म होने वाला नहीं है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने विश्व समुदाय से अपील की कि वह भारत नियंत्रित जम्मू-कश्मीर को हासिल विशेषाधिकार क़ानून के ख़त्म किए जाने की समीक्षा करे और कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन और इस क्षेत्र के बहुत बड़ी जेल में बदलने की सच्चाई पर ध्यान दे।
भारत सरकार ने गुरुवार 31 अक्तूबर को जम्मू-कश्मीर को 2 केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ में बांट दिया और वह दोनों क्षेत्रों के लिए अलग अलग राज्यपाल नियुक्त करेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर विवाद ऐसी हालत में है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव में इस क्षेत्र की स्थिति को रेफ़्रेन्डम के ज़रिए तय करने के लिए कहा गया है लेकिन भारत सरकार कश्मीर में रेफ़्रेन्डम कराने से इंकार करती है। (MAQ/N)