जनरल सुलैमानी और अबूमेहदी अलमोहन्दिस की शहादत ने प्रतिरोध की भावना को किया मज़बूतः शेख ज़कज़की
Jan ०४, २०२० १७:३७ Asia/Kolkata
शेख इब्राहीम ज़कज़की ने कहा है कि जनरल सुलैमानी और अबूमेहदी अलमोहन्दिस की शहादत ने प्रतिरोध की भावना को पहले से अधिक मज़बूत किया है।
नाईजीरिया के इस्लामी आन्दोलन के प्रमुख शेख ज़कज़की ने जनरल सुलैमानी और अबूमेहदी अलमोहन्दिस की शहादत पर कहा है कि उनकी शहादत ने प्रतिरोध की भावना को और अधिक मज़बूत किया है।
उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि धरती के सबसे अधिक वर्चस्ववादी देश ने इन दो महान लोगों को शहीद करके बहुत बड़ा अपराध किया है। शेख ज़कज़की ने कहा कि यह वे लोग हैं जिन्होंने इराक़ और सीरिया को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयास किये। उनका कहना था कि अमरीका को यह जान लेना चाहिए कि इन शहादतों से प्रतिरोध की भावना को कम नहीं किया जा सकता बल्कि इससे वह और अधिक बढ़ेगी।