वीडियो रिपोर्टः तालेबान-अमेरिका शांति समझौता, मजबूरी या साज़िश, समझौते के कई बिंदुओं से अफ़ग़ान सरकार नाराज़
(last modified Sun, 01 Mar 2020 11:15:32 GMT )
Mar ०१, २०२० १६:४५ Asia/Kolkata

तै पाया है कि अमेरिका और तालेबान के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के 10 दिनों बाद तालेबान की अफ़ग़ानिस्तान सरकार और इस देश की राजनीतिक पार्टियों एवं समाजिक हल्कों के साथ वार्ता आरंभ होगी। यह कहा जा रहा है कि देश संविधान, महिलाओं के संबंध में और कई अन्य मामलों में अफ़ग़ानिस्तान के सभी पक्षों के बीच बातचीत होगी।

टैग्स