Mar १५, २०२० ०८:०४ Asia/Kolkata
  • हालैंड के वैज्ञानिकों ने खोज ली है कोरोना की दवा!

युरोपीय शोधकर्ताओं ने बताया है कि कोरोना वायरस के लिए प्रभावी एंटीबायोटिक की खोज कर ली गयी है।

हालैंड की यूनिवर्सिटियों, एरासमस और यूट्रिख्त के शोधकर्ताओं ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस के लिए एंटीबायोटिक खोल ली है और अब उसकी जांच की जा रही है। 

शोधकर्ताओं ने बताया है कि वह इस एंटीबायोटिक को दवा का रूप देने की कोशिश में है ताकि बड़े स्तर पर उसका उत्पादन किया जाए अगर उनकी यह कोशिश कामयाब होती है कि तो पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस की यह पहली दवा होगी। 

हालैंड में अब तक लगभग एक हज़ार लोग कोरोना वायरस में ग्रस्त हो चुके हैं जिनमें से कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 

 कोरोना वायरस या कोविड-19 वायरस  पूरी दुनिया में हाहाकार मचाए हुए है  और अब तक इस  वायरस की चपेट में आ कर साढ़े पांच हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि  लगभग डेढ़ लाख  लोग इससे संक्रमित हैं।

यह वायरस विश्व  140 से अधिक देशों में फैल चुका है जबकि 75,000 से अधिक लोगों  उपचार  किया जा चुका है।

कोरोना यूरोप में भी बड़ी तेज़ी से फैल रहा है और चीन के बाद इस वायरस से सबसे अधिक लोग इटली में मारे गए हैं। चीन में 3,189, इटली में 1266, ईरान में 611,  दक्षिणी कोरिया में 72, स्पेन में 120, फ़्रान्स में 89, अमरीका में 41 और जापान में 21 लोग अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आ कर अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।Q.A.

 

टैग्स