चाड के सैनिकों ने एक हज़ार आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86079-चाड_के_सैनिकों_ने_एक_हज़ार_आतंकवादियों_को_ढ़ेर_कर_दिया
आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में चाड के 52 सैनिक भी मारे गये हैं
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १०, २०२० १०:५३ Asia/Kolkata
  • चाड के सैनिकों ने एक हज़ार आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया

आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही में चाड के 52 सैनिक भी मारे गये हैं

चाड के सैनिक प्रवक्ता ने बताया है कि एक सप्ताह के दौरान आतंकवादी गुट बोकोहराम के खिलाफ कार्यवाही में एक से कम हज़ार आतंकवादी ढ़ेर हो गये हैं।

समाचार एजेन्सी आनातोली की रिपोर्ट के अनुसार चाड सेना के प्रवक्ता एज़ेम बेरमेन्डोवा अगोना ने गुरूवार को बताया कि इस देश की भूमि से आतंकवादियों का सफाया हो गया है।

उन्होंने कहा कि सेना की इन कार्यवाहियों में चाड के 52 सैनिक भी मारे गये हैं। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि बोकोहराम के खिलाफ यह कार्यवाही नाइजेरिया और नाइजर से चाड की लगने वाली सीमा पर 31 मार्च से आरंभ हुई थी जो 8 अप्रैल की रात को समाप्त हो गयी।

चाड सरकार के प्रवक्ता उमर याया हुसैन ने मंगलवार को ही इस देश से बोकोहराम के तत्वों के समाप्त होने की सूचना दी थी।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट बोकोहराम के तत्वों ने हमला करके चाड के 98 सैनिकों की हत्या कर दी थी जिससे क्रोधित होकर इस देश की सरकार ने बोकोहराम के तत्वों को समाप्त करने का फैसला किया था।

आतंकवादी गुट बोकोहराम ने वर्ष 2009 में नाइजेरिया में अपनी गतिविधियां आरंभ की थी और धीरे- धीरे उसने अपनी विध्वंसक गतिविधियों का दायरा नाइजर, कैमरून और चाड तक फैला दिया था। MM