ईरानी सैटेलाइट से बौखलाए अमरीका को रूस का करारा जवाब
https://parstoday.ir/hi/news/world-i86717-ईरानी_सैटेलाइट_से_बौखलाए_अमरीका_को_रूस_का_करारा_जवाब
रूस का कहना है कि ईरान के सैटेलाइट के बारे में अमरीकी दावा ग़लत है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २७, २०२० १२:४५ Asia/Kolkata
  • ईरानी सैटेलाइट से बौखलाए अमरीका को रूस का करारा जवाब

रूस का कहना है कि ईरान के सैटेलाइट के बारे में अमरीकी दावा ग़लत है।

रूस ने ईरान की ओर से अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजे जाने के बारे में तेहरान के विरुद्ध वाशिंग्टन के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अमरीका ही सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करता है।

वियना में अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में रूस के स्थाई प्रतिनिधि मीख़ाईल औलियानोफ़ ने ईरान के विरुद्ध अमरीकी आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया और अमरीका पर दोहरा व्यवहार अपनाने का आरोप लगाया।

मीख़ाईल औलियानोफ़ का कहना था कि अमरीकी सरकार यह दावा कर रही है कि ईरान की ओर से अंतरिक्ष में सैटेलाइट भेजना, 2231 का उल्लंघन है किन्तु यह यह बात सही नहीं है।

इससे पहले रूस के विदेशमंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाख़ारोवा ने धरती की कक्षा में ईरानी सैटेलाइट के पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा था कि यह कार्यवाही सुरक्षा परिषद के किसी भी प्रस्ताव का उल्लंघन नहीं है। (AK)