अफ़ग़ानिस्तान, तालेबान की बड़ी धमकी, जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं
(last modified Thu, 14 May 2020 16:56:46 GMT )
May १४, २०२० २२:२६ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान, तालेबान की बड़ी धमकी, जवाबी हमले के लिए पूरी तरह तैयार हैं

अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की ओर से तालेबान और अन्य आतंकवादी गुटों के विरुद्ध जवाबी कार्यवाहियों की घोषणा के बाद तालेबान ने भी कहा है कि वह अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के हमलों का मुक़ाबला करने के लिए तैयार हैं।

सशस्त्र गुटों के हमले में महिलाओं और नवजात शिशुओं की मौत के बाद अफ़ग़ान राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने अपनी सेना को आतंकवादी गुटों के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश दिया था।

फ़्रांसीसी समाचार एजेन्सी एएफ़पी के अनुसार अशरफ़ ग़नी ने मंगलवार को टीवी पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि मैं अपने सुरक्षा बलों को आदेश देता हूं कि वह रक्षात्मक अंदाज़ के बजाए अब हमारे दुश्मनों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियां शुरु कर दें।

ज्ञात रहे कि अफ़गान राष्ट्रपति ने यह आदेश उस समय दिया जब मंगलवार को राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने मेटरनिटी अस्पताल पर हमला कर दिया था जिसके परिणाम में नर्सों, माओं और नवाजात शिशुओं सहित कम से कम 24 लोग हताहत हो गये थे।

इस हमले के तुरंत बाद दाइश ने एक शवयात्रा में आत्मघाती हमला किया था जिसमें 32 लोग हताहत हो गये थे। अशरफ़ ग़नी ने कहा कि आज तालेबान और दाइश ने देश में अन्य हमले करने के साथ काबुल में अस्पताल और नंगरहार में शवयात्रा में हमला किया।

अशरफ़ ग़नी के इस बयान के बाद तालेबान ने एक बयान में कहा कि वह सुरक्षा बलों के हमलों को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। तालेबान ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि अब हिंसक घटनाओं में वृद्धि और इसके परिणामों की ज़िम्मेदार काबुल सरकार है। (AK)

टैग्स