डब्लूएचओ से अमरीका के निकलने की रूस ने की आलोचना
https://parstoday.ir/hi/news/world-i87821-डब्लूएचओ_से_अमरीका_के_निकलने_की_रूस_ने_की_आलोचना
डब्लूएचओ से अमरीका के निकलने की आलोचना करते हुए रूस ने इसे अनुचित फैसला बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ३०, २०२० १८:४६ Asia/Kolkata
  • डब्लूएचओ से अमरीका के निकलने की रूस ने की आलोचना

डब्लूएचओ से अमरीका के निकलने की आलोचना करते हुए रूस ने इसे अनुचित फैसला बताया है।

रूस के विदेश मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमरीका के निकलने के निर्णय पर खेद व्यक्त करते हुए कहा है कि यह फैसला, अन्तर्राष्ट्रीय वैधता पर हमले जैसा है।  रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से शनिवार को कहा गया कि एसे समय में कि जब कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है, डब्लूएचओ जैसी संस्था से संबन्ध समाप्त करना उचित फैसला नहीं है।  इसी बीच अमरीका की संसद सभापति नैन्सी पेलोसी ने ट्रम्प के फैसले को अर्थहीन बताया है।  उन्होंने डब्लूएचओ से अमरीका के निकलने की आलोचना की।

ज्ञात रहे कि डब्लूएचओ या विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संगठन के बारे में अमरीकी अधिकारियों के आरोपों को तर्कहीन बताया है।