वॉशिंग्टन की मेयर ने ट्रम्प को दिया मुंहतोड़ जवाब, व्हाइट हाउस के पास वाली सड़क का भी बदल दिया नाम
(last modified Sat, 06 Jun 2020 09:26:04 GMT )
Jun ०६, २०२० १४:५६ Asia/Kolkata
  • वॉशिंग्टन की मेयर ने ट्रम्प को दिया मुंहतोड़ जवाब, व्हाइट हाउस के पास वाली सड़क का भी बदल दिया नाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के ट्वीट का जवाब देते हुए वॉशिंग्टन की मेयर ने कहा है कि, ऐसा राष्ट्रपति जो खुद अयोग्य है वह अपनी कमी छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रहा है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, वॉशिंग्टन की मेयर मुरील बोसेर ने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा एकपक्षीय तौर पर नेश्नल गॉर्ड और सेना को अपने ही देश की जनता के मुक़ाबले के लिए तैनात करने का फ़ैसला किया जाना निंदनीय कार्य है। उन्होंने इसी प्रेस कांफ्रेंस में व्हाइट हाउस के पास वाली सड़क के नए नाम का एलान करते हुए कहा कि, व्हाइट हाउस के पास वाली वह सड़क जो जॉर्ज फ़्लोइड की हत्या के बाद हुए नस्लवादी विरोध-प्रदर्शनों का केंद्र बनी थी, उसका नाम बदलकर अब ब्लैक लाइव्स मैटर प्लाज़ा कर दिया गया है।

वॉशिंग्टन की मेयर मुरील बोसेर ने शहर की सड़कों पर सेना की उपस्थिति का जमकर विरोध किया। वॉशिंग्टन डीसी के डेमोक्रेटिक मेयर मुरील बोसेर ने व्हाइट हाउस के पास वाली सड़क के नामकरण के बाद कई ट्वीट भी किए हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रम्प ने अपने ट्वीट में कहा था कि, मुरील बोसेर अयोग्य हैं, उनके पास वॉशिंग्टन जैसे महत्वपूर्ण शहर के संचालन की क्षमता नहीं है। डोनल्ड ट्रम्प ने कहा था कि, अगर नेश्नल गॉर्ड तैनात नहीं किए जाते तो वॉशिंग्टन की मेयर,  मिनियापोलिस के अपने साथी महापौर से बेहतर नहीं दिखेंगी!

उल्लेखनीय है कि 25 मई को अमरीकी शहर मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अश्वेत अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ़्लोइड को गिरफ़्तार करते समय उनके गले को अपने घुटने से बेरहमी से दबा दिया था, जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। तबसे अमेरिका के हर राज्य में ज़बरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध-प्रदर्शनों का क्रम शुक्रवार 5 जून को भी अमेरिका के विभिन्न शहरों में जारी रहा। इस बीच जॉर्ज फ़्लोइड की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करने वाले लगभग 10 हज़ार प्रदर्शनकारियों को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। (RZ) 

 

टैग्स