जार्ज फ़्लायड की निर्मम हत्या की वीडियो किसने बनाई?...उसकी मदद क्यों नहीं की?
(last modified Mon, 08 Jun 2020 14:11:58 GMT )
Jun ०८, २०२० १९:४१ Asia/Kolkata
  • जार्ज फ़्लायड की निर्मम हत्या की वीडियो किसने बनाई?...उसकी मदद क्यों नहीं की?

गत 25 मई को मीनियापोलिस शहर में पुलिस की बेरहमी का निशाना बनने वाले जार्ज फ़्लायड की मौत हो गई। पुलिस अफ़सर ने फ़्लायड को ज़मीन पर गिराकर घुटने से उसकी गर्दन दबा दी और 9 मिनट तक दबाए रखी जिसके कारण फ़्लायड की मौत हो गई।

इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और उसके बाद पूरे अमरीका ही नहीं विश्व के अनेक देशों में तूफ़ान मच गया। इस घटना की वीडियो किसने बनाई और घटना के बारे में क्या कहा?

यह वीडियो अफ़्रीक़ी मूल की एक 17 साल की लड़की ने बनाई जिसका नाम डारनीला फ़राज़ई है वह शापिंग माल की ओर जा रही थी कि उसने यह घटना देखी।

अमरीका की टीएमज़ेड वेबसाइट से बात करते हुए डारनीला ने कहा कि वह बहुत सदमे में है क्योंकि बहुत से लोगों ने कमेंट किया है कि मैंने केवल वीडियो बनाई फ़्लायड को बचाने की कोशिश नहीं की।

डारनीला ने फ़ेसबुक पर अपनी एक पोस्ट में लिखा कि जो व्यक्ति वहां नहीं था वह अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि मेरी क्या हालत थी और मैं क्या महसूस कर रही थी? डारनीला ने कहा कि मेरी उम्र केवल 17  साल है मैं किसी पुलिसकर्मी को नहीं रोक सकती, मैं उन लोगों में हूं जो पुलिस से बहुत ज़्यादा डरते हैं।

डारनीला ने कहा कि पुलिस को रोकने का मतलब यह था कि वहां दूसरा भी क़त्ल हो सकता था। उन्होंने कहा कि अगर मैंने वीडियो न बनाई होती तो वह चारों पुलिस अफ़सर अब तक अपने ओहदे पर होते और दूसरी अनगिनत घटनाएं अंजाम देते।

डारनीला ने कहा कि मैंने वीडियो न बनाई होती तो पुलिस ने इस पूरी घटना पर पर्दा डाल दिया होता और कोई मनगढ़त कहानी सुना दी होती तो मुझे बुरा भला कहना ठीक नहीं है।

स्रोतः वेबसाइटें

टैग्स