नस्लवाद, अमरीका में एक ठोस हक़ीक़त और गंभीर हैः बाइडन
(last modified Wed, 10 Jun 2020 09:48:19 GMT )
Jun १०, २०२० १५:१८ Asia/Kolkata
  • नस्लवाद, अमरीका में एक ठोस हक़ीक़त और गंभीर हैः बाइडन

2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ने कहा है कि अमरीका में नस्लवाद न केवल क़ानून लागू करने के भाग में बल्कि व्यवस्थित ढंग से देश में हर जगह मौजूद है।

जो बाइडन ने सीबीएस टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि अमरीका में नस्लपरस्ती क़ानून लागू करने के भाग में तो है ही, बल्कि वह इससे आगे बढ़ कर घरों में, शिक्षा में और हर जगह मौजूद है। मिनियापोलिस शहर में एक पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ़्लाॅइड की अमानवीय ढंग से की गई हत्या के बाद एक बार अमरीका में व्यवस्थित नस्लवाद का विषय राजनैतिक व सामाजिक हल्क़ों में गर्मा गया है और इस देश के अधिकतर शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

 

ये विरोध प्रदर्शन अमरीका से निकल कर अन्य देशों तक भी पहुंच गए हैं। अमरीका में पुलिस विरोधियों को कुचलने के लिए उन्हें गाड़ी से दबाने और सीधे सीधे फ़ायरिंग करने समेत अनेक अमानवीय रास्ते अपना रही है। जो बाइडन ने, जो अमरीका के सवर्णों को अपना एक अहम वोट बैंक समझते हैं, हालिया दिनों में इस संबंध में ट्रम्प सरकार पर कड़े हमले किए हैं। (HN)

टैग्स