अमरीकी चीफ़ आफ़ स्ट़ॉफ़ ने भी दिया ट्रम्प को झटका, प्रदर्शनकारियों का दमन नहीं देख सकते
(last modified Fri, 12 Jun 2020 16:43:08 GMT )
Jun १२, २०२० २२:१३ Asia/Kolkata
  • अमरीकी चीफ़ आफ़ स्ट़ॉफ़ ने भी दिया ट्रम्प को झटका, प्रदर्शनकारियों का दमन नहीं देख सकते

अमरीकी सेना के चीफ़ आफ़ स्टाफ़ जनरल मार्क मिली ने कहा है कि एक सैनिक की हैसियत से राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ खड़े होकर वाइट हाऊस के बाहर प्रदर्शनकारियों का दमन नहीं देख सकते।

अपने वीडियो संबोधन में नेश्नल डिफ़ेंस यूनिवर्सिटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए जनरल मार्क मिली का कहना था कि 1 जून को वाशिंग्टन में सेन्ट जोन्ज़ चर्च की ओर ट्रम्प के साथ, टहलते हुए जाना उनकी बहुत बड़ी ग़लती थी।

अमरीकी चीफ़ आफ़ स्टाफ़ ने कहा कि उनकी इस कार्यवाही से यह ग़लत संदेश जा रहा है कि सेना आंतरिक झगड़ों में उलझ गयी है।

ज्ञात रहे कि 1 जून को पुलिस वाइट हाऊस के सामने प्रदर्शनकारियों का दमन कर रही थी, तभी ट्रम्प और मार्क मिली, रक्षामंत्री मार्क स्पर और दूसरे सैन्य अधिकारियों के साथ वाइट हाऊस से बाहर आए थे और लाफ़ाइट पार्क से होते हुए सेन्ट जोन्ज़ चर्च में घुस गये थे जहां ट्रम्प ने बाइबिल को लेकर फ़ोटो खिंचवाई थी। (AK)

टैग्स