जर्मनी ने बिल अदा न किया तो बाहर निकाल लिए जाएंगे अमरीकी सैनिकः ट्रम्प
(last modified Tue, 16 Jun 2020 03:22:09 GMT )
Jun १६, २०२० ०८:५२ Asia/Kolkata
  • जर्मनी ने बिल अदा न किया तो बाहर निकाल लिए जाएंगे अमरीकी सैनिकः ट्रम्प

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने इन अटकलों की पुष्टि कर दी है कि अमरीका जर्मनी से लगभग 10 हज़ार सैनिकों को बाहर निकाल रहा है और यदि जर्मनी चाहता है कि अमरीकी सैनिक उसकी धरती पर बने रहें तो नैटो के संबंध में अपनी आर्थिक प्रतिबद्धताएं पूरी करे।

ट्रम्प ने सोमवार को वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आप जानते हैं कि जर्मनी नैटो को अदायगी नहीं कर रहा है जबकि जर्मनी को कई अरब डालर नैटो को अदा करना है, यदि वह अदायगी नहीं कर रहा है तो हम वह काम क्यों करें जो अब तक करते आए हैं?

जर्मनी में अमरीका के 34500 सैनिक तैनात हैं जिनमें से 10 हज़ार सैनिकों को अमरीका वापस बुला रहा है।

नैटो के सदस्य देश अपने सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत नैटो को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं मगर कुछ गिने चुने देश ही हैं जो इस मात्रा में बजट नैटो को दे रहे हैं। जर्मनी का कहना है कि वह 2031 तक इस स्थिति में होगा कि अपनी जीडीपी का दो प्रतिशत नैटो को दे।

ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि यह स्थिति सहन नहीं की जा सकती, उनका आरोप है कि यूरोपीय देशों की ज़िम्मेदारी अमरीका को निभानी पड़ रही है।

टैग्स