अदालत में ट्रम्प सरकार की याचिका ख़ारिज, नहीं रुकेगी बोल्टन की किताब, ट्रम्प ने कहा ख़मियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें बोल्टन
(last modified Sun, 21 Jun 2020 01:45:30 GMT )
Jun २१, २०२० ०७:१५ Asia/Kolkata
  • अदालत में ट्रम्प सरकार की याचिका ख़ारिज, नहीं रुकेगी बोल्टन की किताब, ट्रम्प ने कहा ख़मियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहें बोल्टन

अमरीकी फ़ेडरल अदालत के जज ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोल्टन की किताब का प्रकाशन रुकवाने की याचिका ख़ारिज कर दी है जबकि राष्ट्रपति ट्रम्प ने जान बोल्टन को धमकी दी है कि वह भारी क़ीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाएं।

जज जोइस लामबर्ट के फ़ैसले में कहा गया है कि जान बोल्टन ने ग़लती की है कि उन्होंने वाइट हाउस से यह सर्टीफ़िकेट नहीं लिया कि किबात में कोई अहम राज़ नही है, बोल्टन के इस एकपक्षीय क़दम से राष्ट्रीय सुरक्षा के स्तर पर गंभीर चिंता उत्पन्न होती है लेकिन सरकार यह साबित नहीं कर सकी कि किताब का प्रकाशन रोक देना उचित समाधान है।

बोल्टन की किताब इस समय अमरीका की किताबों की दुकानों में पहुंच चुकी है और अगले हफ़्ते से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। ट्रम्प की आदतों, राजनीति और उनकी विदेश नीतियों को बुरी तरह आलोचना का निशाना बनाने वाली किताब का काफ़ी हिस्सा पहले ही अमरीका और दुनिया के मीडिया में आ चुका है।

इस किताब में 2018 से 2019 के बीच जान बोल्टन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहने के दौरान वाइट हाउस में पर्दे के पीछे होने वाली घटनाओं का ख़ुलासा किया गया है।

जज ने कहा कि किताब का प्रकाशन रुकवाने का समय निकल चुका है क्योंकि यह किताब बाज़ार में फैल चुकी है। जज का कहना था कि बोल्टन ने भी जल्दबाज़ी दिखाई कि वाइट हाउस से एनओसी लिए बिना ही किताब प्रकाशित करवा दी और इसकी बहुत सी बातें मीडिया में फैला दीं। बोल्टन पर इस रवैए की वजह से एक अलग मुक़द्दमा हो सकता है।

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

टैग्स