मेंडकी को भी ज़ुकाम हुआ, कोसोवो ने हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन बताया!
(last modified Thu, 25 Jun 2020 03:05:38 GMT )
Jun २५, २०२० ०८:३५ Asia/Kolkata
  • मेंडकी को भी ज़ुकाम हुआ, कोसोवो ने हिज़्बुल्लाह को आतंकी संगठन बताया!

कोसोवो के प्रधानमंत्री ने लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध के ख़िलाफ़ क़दम उठाते हुए कहा है कि उनकी सरकार लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन की राजनैतिक व सैनिक दोनों शाखाओं को आतंकवादी समझती है।

अब्दुल्लाह होती ने अपने ट्वीटर हैंडल पर दावा किया है कि कोसोवो की सरकार संसार में शांति व सुरक्षा की योजनाओं का समर्थन करती है और इसी लिए हमने सर्वसम्मति से अपने देश में हिज़्बुल्लाह संगठन की राजनैतिक व सैनिक दोनों शाखाओं को आतंकवादी घोषित करने का फ़ैसला किया है। लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के ख़िलाफ़ कोसोवो की सरकार का यह फ़ैसला उस समय सामने आया है जब इस देश के राष्ट्रपति हाशिम ताची ने, हेग के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय की ओर से युद्ध अपराध का आरोपी ठहराए जाने के बाद, सर्बिया से वार्ता के लिए अपनी वाॅशिंग्टन की यात्रा रद्द कर दी है।

 

अमरीका के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख रिचर्ड ग्रेनल ने, जो कोसोवो और सर्बिया के बीच वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं, बताया है कि अब कोसोवो के प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह होती इस देश के राष्ट्रपति की जगह वार्ता में शामिल करेंगे। याद रहे कि हेग के अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने हाशिम ताची को 90 के दशक में 100 से ज़्यादा लोगों के जनसंहार में लिप्त होने के दस से ज़्यादा मामलों और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के लिए आरोपी ठहराया है। (HN)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स