वीडियो ने फिर याद दिलाए दर्दनाक लम्हे... दम तोड़ने से पहले मां और बच्चों को पुकार रहे थे जार्ज फ़्लायड!!
(last modified Thu, 09 Jul 2020 13:19:27 GMT )
Jul ०९, २०२० १८:४९ Asia/Kolkata
  • जार्ज फ़्लायड की हत्या की जगह
    जार्ज फ़्लायड की हत्या की जगह

अमरीका के मीनियापोलिस में अमरीकी पुलिस की दरिंदगी का निशाना बन कर जान दे देने वाले जार्ज फ़्लायड के आख़िरी लम्हों की एक और वीडियो सामने आई है जिसने उन दर्दनाक लम्हों की याद फिर ताज़ा कर दी है।

नई वीडियो से पता चला कि जार्ज फ़्लायड ने बीस बार से ज़्यादा कहा कि वह सांस नहीं ले पा रहे हैं और अपने बच्चों और मां को मदद के लिए पुकार रहे थे।

गत 25 मई को 46 साल के फ़्लायड को नस्लवादी पुलिस अफ़सर ने अपने घुटने से गला घोंटकर मार दिया था जिसके बाद पूरे अमरीका और विश्व स्तर पर नस्लवाद के ख़िलाफ़ प्रदर्शन फूट पड़े थे।

हत्या की घटना की वीडियो एक 17 वर्षीय लड़की ने बनाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई मगर अब एक वीडियो थामस लेन नामक पुलिस अफ़सर ने अदालत में पेश की है जिससे फ़्लायड की ज़िंदगी के आख़िरी लम्हों की और भी भयावह तसवीर सामने आई है। 9 मिनट की घटना की यह वीडियो पुलिस अफ़सर के शरीर पर लगे कैमरे ने बनाई है।

जब पुलिस ने फ़्लायड को पकड़ा तो उन्होंने बता दिया कि वह बंद जगह से घबराते हैं इसलिए उन्हें गाड़ी में न बिठाया जाए।

फ़्लायड को जब पुलिसकर्मियों ने ज़मीन पर पटक दिया और अपने घुटने से उनका गला घोंटना शुरू कर दिया तो फ़्लायड की घुटी घुटी आवाज़ निकलने लगी कि मां मैं आपसे प्यार करता हूं, मेर बच्चों को बताना कि मैं उनसे प्यार करता हूं, इसके बाद फ़्लायड ने बीस बार से ज़्यादा यह वाक्य दोहराया कि मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं।

फ़्लायड का गला घोंटने वाले पुलिस अफ़सर पर ग़ैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को अपराध में साथ देने का मुलज़िम ठहराया गया है और उनके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही हो रही है।

टैग्स