अगले चुनाव में ट्रम्प की मुश्किलें और बढ़ीं, संसद सभापति ने ट्रम्प का रोचक नाम रखा
(last modified Mon, 27 Jul 2020 10:14:21 GMT )
Jul २७, २०२० १५:४४ Asia/Kolkata
  • अगले चुनाव में ट्रम्प की मुश्किलें और बढ़ीं, संसद सभापति ने ट्रम्प का रोचक नाम रखा

ताज़ा सर्वेक्षणों से पता चलता है कि जारी वर्ष के अंत में अमरीका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रम्प को गंभीर मुश्किल का सामना होगा।

सीएनएन द्वारा कराए गए ताज़ा सर्वेक्षण के नतीजों से पता चलता है कि एरीज़ोना, फ़्लोरिडा और मिशिगन राज्यों में, ट्रम्प को गंभीर समस्या का सामना है जबकि इन्हीं तीन राज्यों ने सन 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस सर्वेक्षण के अनुसार इन तीन अहम राज्यों में डोनल्ड ट्रम्प से ज़्यादा जो बाइडन का समर्थन किया जा रहा है और इसकी मुख्य वजह कोरोना के फैलाव में ट्रम्प का कमज़ोर क्रियाकलाप है। इसी तहर अमरीका में अश्वेतों द्वारा नस्लभेद के ख़िलाफ़ चलाया जा रहा आंदोलन भी ट्रम्प की हार में अहम भूमिका निभाएगा।

 

दूसरी ओर अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेन्सी पेलोसी ने कोरोना वायरस के नियंत्रण में राष्ट्रपति ट्रम्प के क्रियाकलाप की आलोचना करते हुए उन्हें एक नया नाम दिया है। पेलोसी ने कहा है कि मेरे पास ट्रम्प के लिए एक नया नाम है और वह है, मिस्टर मेक मैटर्स वर्स (Mr. Make Matters Worse)  यानी परिस्थितियों को अधिक बुरा बनाने वाले श्रीमान। उन्होंने कहा है कि विलम्ब, इन्कार, यह धोखा है। वे जो कह रहे हैं कि कोरोना वायरस जादूई तरीक़े से ख़त्म हो जाएगा, यह एक चमत्कार है और अब हम इस परिस्थिति में आ गए हैं। याद रहे कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि कोरोना वायरस एक चमत्कार की तरह है और जल्द ही ख़त्म हो जाएगा। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स