सौ सेकेंड में दुनिया की ख़बरः एजेंडे से नहीं हटेगा कश्मीर का मुद्दा, भारत चीन रक्षा मंत्रियों की बैठक, ज़ायरीन का मार्च शायद न हो सके, रोहिंग्या मामले में कैनेडा और हालैंड का समर्थन,
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत कई साल से कश्मीर का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे से निकालने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे न तो कामयाबी मिली है और न मिलेगी क्योंकि भारत को शायद मालूम नहीं कि इस प्रकार के मुद्दे कोई देश एकतरफ़ा रूप से एजेंडे से नहीं हटा सकता।
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फ़ेंगही के बीच मास्को में मुलाक़ात हुई जिसमें सीमा विवाद को वार्ता से हल करन पर सहमति बनी मगर चीन ने इस मुलाक़ात के बाद बयान दिया कि वह अपनी एक इंच ज़मीन भी नहीं छोड़ेगा।
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि इस साल लगता यही है कि चेहलुम के अवसर पर ज़ायरीन का मार्च नहीं हो सकेगा क्योंकि इराक़ में कोरोना वायरस की महामारी की स्थिति बहुत ख़राब है।
ब्रिटेन की रक्षा मंत्री बेन वाल्स ने ईरान में क़ैद ब्रितानी नागरिक नाज़नीन ज़ाग़री के वकीलों को लिखे ख़त में क़बूला है कि इस्लामी क्रान्ति से पहले हथियारों के एक सौदे के मामले में ब्रिटेन पर ईरान का क़र्ज़ा है और ब्रिटेन क़ानूनी रास्ते से यह क़र्जा निपटाना चाहता है।
म्यांमार के मानवाधिकार संगठनों ने रोहिंग्या मुसलमानों के क़त्ले आम का मामला अंतर्राष्ट्रीय अदालत में ले जाने के गाम्बिया के मिशन में कैनेडा और हालैंड के भी शामिल होने का स्वागत किया है। इस मुक़द्दमे में म्यांमार की सरकार और सेनाधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया गया है।
सूडान में आने वाली भयानक बाढ़ ने लगभग सौ लोगों की जानें ले ली हैं जबकि दसियों हज़ार घर गिर गए हैं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। देश में तीन महीने के अपातकाल की घोषणा कर दी गई है।