वे किसी भी पल आपकी जान ले सकते हैंः अमरीकी अश्वेतों को जेकब ब्लेक की चेतावनी
(last modified Mon, 07 Sep 2020 04:56:57 GMT )
Sep ०७, २०२० १०:२६ Asia/Kolkata
  • वे किसी भी पल आपकी जान ले सकते हैंः अमरीकी अश्वेतों को जेकब ब्लेक की चेतावनी

अमरीका की पुलिस की हिंसा व नस्लवाद का निशाना बनने वाले अश्वेत व्यक्ति ने इस देश में रहने वाले अन्य अश्वेतों से कहा है कि वे एक दूसरे के साथ रहें और अपनी वर्तमान ज़िंदगी को बदल दें।

जैकब ब्लेक ने, जिन्हें अमरीकी पुलिस ने पीछे से पीठ पर सात गोलियां मारी थीं, पहली बार अस्पताल से अमरीका के आजकल के हालात के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने अमरीका में अन्याय के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा है कि हम एक दूसरे के साथ खड़े हो सकते हैं और लोगों के लिए हर चीज़ को सरल बना सकते हैं। ज्ञात रहे कि जैकब ब्लेक अपनी गाड़ी की तरफ़ जा रहे थे कि दो पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और जैसे ही उन्होंने गाड़ी का दरवाज़ा खोला, एक पुलिसकर्मी ने पीछे से उन पर फ़ायरिंग शुरू कर दी।

 

जैकब ब्लेक को, जिनके पास कोई हथियार नहीं था पीठ पर सात गोलियां लगीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें अपंग बताया गया है। उनके ख़िलाफ़ पुलिस की हिंसा के बाद पूरे अमरीका में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं और लोग पुलिस की हिंसा और नस्लवाद पर आपत्ति कर रहे हैं। अमरीका में ट्रम्प सरकार के सत्ता में आने के बाद से नस्लवादी चरमपंथी गुटों की गतिविधियों में बहुत ज़्यादा वृद्धि हो गई है। अमरीका में कोरोना वायरस से बहुत अधिक फैलाव के बावजूद नस्लवाद के ख़िलाफ़ बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स