अमरीकी विदेशमंत्री का खोखला दावा, क्या अमरीका अपने इरादों में कामयाब हो सकेगा?
(last modified Wed, 16 Sep 2020 06:13:54 GMT )
Sep १६, २०२० ११:४३ Asia/Kolkata
  • अमरीकी विदेशमंत्री का खोखला दावा, क्या अमरीका अपने इरादों में कामयाब हो सकेगा?

अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने फ़्रांसीसी पत्रिका में छपे में अपने लेख में लिखा है कि दुनिया के सभी देशों को ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को लागू करना होगा जिसकी वापसी की अमरीका मांग कर रहा है।

उनका कहना था कि सभी देशों की ज़िम्मेदारी है कि वह ईरान के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को लागू करें। माइक पोम्पियो ने फ़्रांसीसी पत्रिका में लिखा कि 20 अगस्त को मैंने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को वापस करने के लिए जो प्रस्ताव 2231 के समाप्त होने का कारण है, अपने अधिकारों का प्रयोग किया।

अमरीकी विदेशमंत्री ने अपने लेख में लिखा कि इन प्रतिबंधों को दोबारा शुरु करना कभी भी अमरीका की प्राथमिका नहीं रही है किन्तु यह प्रतिबंध जल्द ही लौटेंगे।  दुनिया के समस्त देशों को इसे लागू करने की ज़िम्मेदारी है, अगर किसी ने इसके अलावा कुछ किया तो यह सुरक्षा परिषद की प्रतिष्ठा और उसके मूल्य को कमज़ोर करने के समान होगा।

माइक पोम्पियो ने अपने लेख में यूरोपीय देशों की नीतियों की भी आलोचना की जो परमाणु समझौते पर प्रतिबद्धता का दावा करते हैं।

उन्होंने अपने लेख में लिखा कि 2015 में स्वतंत्र राष्ट्रों को यह आशा थी कि संयुक्त समग्र कार्य योजना, ईरान की विध्वंसक कार्यवाहियों और उसकी ग़ैर क़ानूनी परमाणु गतिविधियों को समाप्त कर देगा, उन्हें उम्मीद थी कि आर्थिक दृष्टि से मज़बूत ईरान, इस देश के क़ानून उल्लंघन की कार्यवाही को संतुलित कर देगा।  

अमरीकी विदेशमंत्री ने दावा किया कि परमाणु समझौता, क्षेत्र में ईरान के बर्ताव में परिवर्तन का कारण नहीं बना। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रम्प यह समझते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा दबाव की नीति ही ईरान के बर्ताव में परिवर्तन का कारण बनेगी, न कि सहयोग की नीति, यही कारण है कि अमरीका ने ईरान के विरुद्ध अभूतपूर्व प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

20 सितम्बर से ईरान के विरुद्ध दोबारा प्रतिबंधों के लौटने के बारे में पोम्पियो का यह दावा ऐसी स्थिति में सामने आया है कि सुरक्षा परिषद के अधिकतर सदस्यों ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधो की वापसी की प्रक्रिया के शुरु होने के बारे में अमरीकी व्याख्या को रद्द कर दिया है। (AK)  

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स