आज़रबाइजान के "गंजे" शहर पर आर्मीनिया की गोलाबारी, सात असैनिक मरे
क़राबाख़ के विवादित क्षेत्र में आर्मीनिया व आज़रबाइजान के बीच संघर्ष विराम लागू हुए एक ही दिन हुआ है कि आज़रबाइजान के गंजे नामक शहर पर गोलाबारी में सात आम लोग मारे गए हैं।
आज़रबाइजान का कहना है कि आर्मीनिया के सैनिकों ने शनिवार की रात गंजे शहर पर तोप के गोलों, मार्टर गोलों और राॅकेटों से हमला कर दिया जिसमें सात आम नागरिक हताहत और कई बच्चों समेत 28 लोग घायल हो गए। आज़रबाइजान के आग़दाम शहर पर आर्मीनियाई सेना की गोलाबारी में भी एक आम नागरिक मारा गया। इस बीच आज़रबाइजान की सेना ने आर्मीनिया के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है। आरज़रबाइजान के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि वायु सेना ने आर्मीनिया के एक ड्रोन को मार गिराया है जो आज़री सेना के ठिकानों की जासूसी करने की कोशिश कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि आज़रबाइजान और आर्मीनिया के बीच 27 सितम्बर से क़राबाख़ के विवादित क्षेत्र को लेकर युद्ध शुरू हो गया था और 14 दिन के बाद रूस की मध्यस्थता से दोनों देशों के बीच शनिवार को संघर्ष विराम का समझौता हुआ था। आर्मीनिया की ओर से आज़रबाइजान के इलाक़ों पर हमले का मतलब यही है कि यह युद्ध विराम एक दिन भी नहीं टिक पाया है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए