अमरीकी स्वीकारोक्तिः अफ़ग़ानिस्तान में शांति वार्ता के साथ ही हिंसा भी बढ़ी
(last modified Thu, 05 Nov 2020 17:41:31 GMT )
Nov ०५, २०२० २३:११ Asia/Kolkata
  • अमरीकी स्वीकारोक्तिः अफ़ग़ानिस्तान में शांति वार्ता के साथ ही हिंसा भी बढ़ी

अमरीकी रिपोर्ट में बताया गया है कि शांति प्रक्रिया के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा भी तेज़ी से बढ़ी है।

अफ़ग़ानिस्तान के मामले में अमरीका के निरीक्षण कार्यालय ने अपनी रिपोर्ट में इस देश में बढ़ती हिंसा के प्रति चिंता व्यक्त की है।

गुरूवार को जारी की गई इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले दो महीनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा बहुत तेज़ी से बढ़ी है।  रिपोर्ट के अनुसार शांति वार्ता प्रक्रिया के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।  अमरीकी रिपोर्ट में कहा गया है कि तालेबान की ओर से अफ़ग़ानिस्तान की सरकार के ठिकानों पर हमले बढ़े हैं जबकि अफ़ग़ानिस्ताान के सुरक्षाबलों ने भी तालेबान पर हमले किये हैं।

अफ़ग़ानिस्तान में अशांति और हिंसा में एसी स्थिति में वृद्धि हुई है कि जब पिछले कुछ महीनों के दौरान क़तर में अमरीका के विदेश दूत और तालेबान के बीच वार्ताओं का क्रम जारी है।  दोनो पक्षों के बीच वार्ता का कोई परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है बल्कि इसके विपरीत अफ़ग़ानिस्तान में हिसंक कार्यवाहियों में बहुत तेज़ी से वृद्धि हुई है जिसके परिणाम स्वरूप निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं।  पिछले दो महीनों के दौरान अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में हमलों और विस्फोटों के परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए हैं। 

टैग्स