Nov १८, २०२० २१:०३ Asia/Kolkata
  • आख़िरकार ट्रम्प से छुटकारा तो मिलाः पेड्रो सांचेज़

स्पेन के प्रधानमंत्री का कहना है कि ट्रम्प के साथ किसी तरह चार कठिन साल गुज़र ही गए।

पेड्रो सांचेज़ ने कहा है कि ट्रम्प के साथ चार कठिन और जटल वर्षों का समय अब समाप्त हुआ जो पूरी दुनिया के लिए सुखद है।  स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ का कहना है कि ट्रम्प के जाने और जो बाइडेन का आना न केवल यूरोप और स्पेन के लिए अच्छा है ब्लकि यह पूरी दुनिया के लिए अच्छी ख़बर है।

स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज़ ने मंगलवार को इस देश की संसद में ट्रम्प की एकपत्रीय नीतियों की आलोचना की।  उन्होंने कहा कि जो बाइडन के वाइट हाउस में आने से विश्व के समक्ष मौजूद चुनौतियों से निबटने में मदद मिलेगी।  उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर स्पेन के खाद्य उद्योग के लिए कठिनाइयां पैदा कर दीं।  स्पेन संसार में सबसे अधिक ज़ैतून पैदा करने वाला देश है।

ज्ञात रहे कि जो बाइडन की जीत की घोषणा के तुरंत बाद जिन यूरोपीय नेताओं ने बाइडन को बधाई दी थी उनमें वे सबसे पहले नंबर पर हैं।

टैग्स