शहीद फ़ख़्रीज़ादे की हत्या के बारे में बाइडन का पहला बयान!
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ने ईरान के परमाणु व रक्षा वैज्ञानिक शहीद डाॅक्टर फ़ख़्रीज़ादे की हत्या के बारे में कहा है कि यह कहना कठिन है कि यह हत्या तेहरान से उनके लेन-देन को कितना जटिल बनाएगी?
जो बाइडन ने पहली बार ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शहीद डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने शुक्रवार को सीएनएन से बात करते हुए कहा कि यह कहना बड़ा कठिन है कि इस हत्या से ईरान के साथ उनका लेन-देन कितना जटिल हो जाएगा? उन्होंने ईरान के संबंध में अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि अंतिम बिंदु यह है कि हम ईरान को परमाणु हथियार तक न पहुंचने दें। ट्रम्प, समझौते से निकल गए ताकि कोई अहम चीज़ हासिल कर सकें, लेकिन उन्होंने क्या किया?
अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रम्प की सरकार ने परमाणु पदार्थों के संबंध में ईरान की क्षमता को बढ़ा दिया। बाइडन ने दावा किया कि अब ईरान परमाणु हथियार बनाने के लिए आवश्यक पदार्थ रखने की क्षमता की दिशा में बढ़ रहा है जबकि मीज़ाइलों का मामला तो है ही। उन्होंने कहा कि उनके विचार में इन चीज़ों के साथ काम करना बड़ा कठिन होगा लेकिन मैं एक चीज़ जानता हूं और वह यह है कि हम यह काम अकेले नहीं कर सकते। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए