सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में 54 तालेबान ढेर, 14 घायल
अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद और फ़राह प्रांतों में कम से कम 54 तालेबान के मारे जाने की सूचना है।
अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद और फ़राह प्रांतों में सेना के हमलों में 54 तालेबान के मारे जाने की ख़बर है।
आवा समाचार एजेन्सी के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के रक्षामंत्रालय ने बताया है कि देश की सेना ने बुधवार की शाम तालेबान के ठिकानों पर किये जाने वाले हमलों में जो तालेबान मारे गए उनमें एक तालेबान कमांडर "मौलवी सईद" ही शामिल है।
इस हमले में बहुत से तालेबान घायल बताए जा रहे हैं।
अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि तालेबान, फ़राह प्रांत के शीवान क्षेत्र से सुरक्षा बलों के ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहे थे। इसी बीच तालेबान और सुरक्षाबलों के बीच झड़प आरंभ हो गई। इस झड़प में तालेबान के 26 सदस्य मारे गए जबकि 14 अन्य घायल हो गए। रिपोर्टों में बताया गया है कि तालेबान और सुरक्षाबलों के बीच झड़पों का क्रम अब भी जारी है। अफ़ग़ानिस्तन के लोगों का यह मानना है किइस देश में शांति की स्थापना अब एक सपने में परिवर्तित हो चुका है जिससे वे लोग बहुत हताश एवं निराश हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए