आख़िरी दिनों में आख़िरकार ट्रम्प प्रशासन ने लश्करे झंगवी और लश्करे तैबा को ब्लैक लिस्ट कर ही दिया...
(last modified Sat, 16 Jan 2021 10:09:12 GMT )
Jan १६, २०२१ १५:३९ Asia/Kolkata
  • आख़िरी दिनों में आख़िरकार ट्रम्प प्रशासन ने लश्करे झंगवी और लश्करे तैबा को ब्लैक लिस्ट कर ही दिया...

अमरीकी विदेशमंत्री के रूप में अपनी अंतिम कार्यवाही करते हुए माइक पोम्पियो ने लश्करे झंगवी और लश्करे तैबा को विदेशी आतंकवादी गुटों की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

डॉन समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार वाशिंग्टन में जारी एक बयान में कहा गया है कि विदेशमंत्रालय ने लश्करे झंगवी और सीना मरुस्थल में सक्रिय दाइश के आतंकवादियों के पदों में बदलाव किया गया है ताकि इसमें उन गुगों को शामिल किया जा सके जिसे यह ग्रुप दूसरे नाम देकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन उपनामों को लश्करे झंगवी और सीना मरुस्थल के दाइश के पदों पर विदेशी आतंकवादी गुटों और विशेषकर नामज़द अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादियों के रूप में प्रयोग किया गया है।

इसके अतिरिक्त अमरीकी विदेशमंत्रालय ने लश्करे झंगवी, सीना मरुस्थल के दाइश, जैशे रजलुत्तारिक़ अन्नक़शबंदी, जमाअते अंसारुल मुसलेमीन फ़िस्सूदान, नुस्रा फ़्रंट, आइरिश रिपब्लिकन आर्मी और नेश्नल लेब्रेशन आर्मी को भी विदेशी आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिया है। (AK)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स