ईरान पर दबाव जारी रहना चाहिए, पोम्पियो की बाइडन को नसीहत
(last modified Wed, 27 Jan 2021 12:43:05 GMT )
Jan २७, २०२१ १८:१३ Asia/Kolkata
  • ईरान पर दबाव जारी रहना चाहिए, पोम्पियो की बाइडन को नसीहत

अमरीका के पूर्व विदेशमंत्री ने इस देश के वर्तमान राष्ट्रपति को सुझाव दिया है कि ज़ायोनी शासन के साथ अनय अरब देशों के संबन्धों को सामान्य बनाने के लिए ईरान पर दाबव को बढ़ाया जाए।

माइक पोम्पियो ने बुधवार की सुबह फाॅक्स न्यूज़ को दिये साक्षात्कार में पिछले चार वर्षों के दौरान ईरान के विरुद्ध दबाव की नीति की प्रशंसा की।  उन्होंने ट्रम्प के काल में इस्राईल के साथ कुछ अरब देशों के संबन्ध सामान्य कराने को ट्रम्प प्रशासन की उपलब्धि बताया।

पोम्पियो के अनुसार अरब देशों और इस्राईल को निकट लाने के लिए बाइडेन सरकार को ईरान के विरुद्ध अधिक दबाव बनाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हमारी नीतियों को लागू करने की राह में इस्राईल और फ़िलिस्तीन मुद्दे को बाधा नहीं बनने दिया जाए।

अमरीकी पूर्व विदेशमंत्री की ओर से ट्रम्प प्रशासन की विदेश नीति की प्रशंसा एसी स्थिति में की जा रही है कि जब स्वयं अमरीका के बहुत से टीकाकार, ट्रम्प की बहुत सी नीतियों की विफलता की बात कर रहे हैं।  अमरीकी वेबसाइट डेनिस वान ने इस बात को माना है कि ईरान के संदर्भ में ट्रम्प प्रशासन की पराजय को छिपाया नहीं जा सकता।  इस वेबसाइट के अनुसार ट्रम्प का परमाणु समझौते से निकलना, किसी भी हिसाब से अमरीका के हित में नहीं रहा।

टैग्स