न्यूज़ीलैंड जैसे बड़े आतंकी हमले की साज़िश...भारतीय मूल के किशोर के आतंकी तेवर..सिंगापुर की दो मस्जिदों पर था निशाना
सिंगापुर प्रशासन ने बताया है कि सुरक्षा बलों ने पिछले महीने एक हमलावर को पकड़ा है जो न्यूज़ीलैंड के क्राइस्ट चर्च शहर की तरह सिंगापुर में भी दो मस्जिदों पर हमला करना चाहता था।
होमलैंड सेक्युरिटी विभाग ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि भारतीय मूल के एक किशोर ने कई जेबों वाली एक जैकेट आनलाइन ख़रीदी जिसमें इसके बाद वह हथियारों की ख़रीदारी की कोशिश कर रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
16 साल का किशोर बिल्कुल उसी अंदाज़ में दो मस्जिदों पर हमला करना चाहता था जिस अंदाज़ में आतंकी ब्रिंटन टारेंट ने न्यूज़ीलैंड के क्राइस्ट चर्च में हमला किया था।
अधिकारियों का कहना है कि भारतीय मूल के किशोर की तैयारियों को देखकर लगता है कि वह टारेंट के ही अंदाज़ में हमला करना चाहता था।
ज्ञात रहे कि आतंकी हमलों के कारण टारेंट को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। उसने हमला करके 51 नमाज़ियों का नरसंहार किया था।
भारतीय मूल के किशोर ने सिंगापुर की दो मस्जिदों के बारे में सारी जानकारियां जुटाई थीं जो उसके आवास से थोड़ी ही दूर पर स्थित थीं। वह हमले का लाइव प्रसारण करने की तैयारी भी कर चुका था। यह किशोर मस्जिदों को आग लगाने की तैयारी में था।
पुलिस का कहना है कि किशोर के घर वालों को उसकी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!