अमरीकी सैन्य छावनी पर मिसाइल हमले के बाद अमरीकी विदेशमंत्री की धमकी
सराया औलियायु अद्दम” गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि अमेरिकी अतिग्रहणकारी इराक में कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे
इराक के उत्तर में स्थित अरबील में अमेरिका की सैनिक छावनी पर राकेट हमलों के बाद अमेरिका के विदेशमंत्री ने क्रोधित होकर कहा है कि हमले के ज़िम्मेदारों का पता लगाने के लिए हम हर जांच- पड़ताल का समर्थन करते हैं और हमलावरों को उनके अंजाम तक ज़रूर पहुंचाएंगे।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार एंटोनी ब्लिंकन ने सोमवार की शाम को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इराक के कुर्दीस्तान क्षेत्र में अमेरिकी सैनिक छावनी पर जो हमले हुए हैं उससे हम क्रोधित हैं।
अमेरिकी विदेशमंत्री ने कहा कि आरंभिक रिपोर्ट इस बात की सूचक है कि इन हमलों में एक असैनिक ठेकेदार हताहत हुआ है और अमेरिकी गठबंधन के कई दूसरे ठिकेदार भी घायल हुए हैं। ब्लिंकन ने आगे कहा कि कुर्दीस्तान सरकार के प्रधानमंत्री मसरूर बारेज़ानी से इस हमले के बारे में हमने विचार- विमर्श किया है और ज़िम्मेदारों का पता लगाने के लिए हर प्रकार की जांच- पड़ताल का समर्थन करते हैं।
इसी बीच ताज़ा गठित “सराया औलियायु अद्दम” गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा है कि अमेरिकी अतिग्रहणकारी इराक में कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
ज्ञात रहे कि हालिया महीनों के दौरान अमेरिकी सैनिकों के कारवां और उनकी सैनिक छावनियों पर बारमबार हमले हो चुके हैं।
बहुत से इराक़ी और राजनीतिक व धार्मिक गुट अपने देश से अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों के निष्कासन के इच्छुक हैं और संबंध में बारमबार अमेरिका विरोधी प्रदर्शन भी हो चुके हैं और इस देश की सरकार ने पिछले वर्ष अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित किया है। MM