आईएईए के महानिदेशक ने तेहरान की यात्रा का दिया सुझाव, अब क्यों नींद से जागी है अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी?
(last modified Wed, 17 Feb 2021 04:22:06 GMT )
Feb १७, २०२१ ०९:५२ Asia/Kolkata
  • आईएईए के महानिदेशक ने तेहरान की यात्रा का दिया सुझाव, अब क्यों नींद से जागी है अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी?

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए ने मंगलवार को एलान किया है कि, इस एजेंसी के डायरेक्टर जनरल रफ़ाएल ग्रोसी ने सुझाव दिया है कि वह तेहरान की यात्रा करना चाहते हैं ताकि ईरान में निरीक्षकों की गतिविधियों को जारी रखने के लिए समाधान खोज सकें।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आईएईए के महानिदेशक ने ऐसी स्थिति में यह सुझाव दिया है कि जब सोमवार को वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के स्थायी दूत काज़िम ग़रीबाबादी ने बताया था कि, ईरान ने आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक को एक पत्र भेजकर यह जानकारी दे दी है कि परमाणु प्रतिष्ठानों का आईएईए के पर्यवेक्षकों द्वारा किए जाने वाले निरीक्षणों पर रोक लगा दी गई है। इस पत्र में यह भी बताया गया है कि ईरान ऐसा क्यों कर रहा है। आईएईए के महानिदेशक को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, परमाणु समझौते के यूरोपीय पक्षों द्वारा लगातार अपने वादों और प्रतिबद्धताओं पर अमल न किए जाने के कारण ईरान ने परमाणु समझौते के 26वें और 36वें अनुच्छेदों के अनुसार परमाणु समझौते में अपनी वचनबद्धता कम की है।

उल्लेखनीय है कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 8 मई 2018 को एकपक्षीय और ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से अंतर्राष्ट्रीय परमाणु समझौते से निकलने का एलान करते हुए ईरान पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए थे। ईरान ने अमेरिका के ग़ैर-क़ानूनी और एकपक्षीय तरीक़े से समझौते से निकल जाने के बावजूद लगातार यह प्रयास किया कि परमाणु समझौते के अन्य पक्षों द्वारा अपने वादों पर अमल किया जाए ताकि इस अंतर्राष्ट्रीय समझौते को सुरक्षित रखा जा सके, लेकिन यूरोपीय देशों ने इस समझौते को बचाने के लिए कोई भी क़दम नहीं उठाया और लगातार परमाणु समझौते के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं और वादों से पीछे हटते रहे। इस स्थिति में ईरान ने 8 मई 2019 को यह एलान किया था कि अगर यूरोपीय पक्षों ने अपने वादों पर अमल नहीं किया तो तेहरान परमाणु समझौते के 26वें और 36वें अनुच्छेदों के अनुसार धीरे-धीरे अपनी प्रतिबद्धताओं को कम कर देगा ताकि अधिकारों और प्रतिबद्धताओं के बीच संतुलन बना रहे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स