अमरीका ने म्यांमार की सेना को दी धमकी
अमरीका के विदेशमंत्री ने म्यांमार की सेना के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की धमकी दी है।
रोएटर के अनुसार एंटोनी ब्लिंकन ने सोमवार को ट्वीट किया। अमरीकी विदेशमंत्री ने इस ट्वीट में सैन्य तख्तापलट का विरोध करने वाले दो प्रदर्शनकारियों की सेना के हाथों हत्या पर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि म्यांमार के सैन्य विद्रोह करने वालों और हिंसा फैलाने वालों को संयुक्त राज्य अमरीका बहुत सख़्त जवाब देगा।
अमरीकी विदेशमंत्री का यह बयान, म्यांमार में सैन्त तख़्तापलट का विरोध करने वालों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही में दो प्रदर्शनकारियों की हत्या तथा म्यांमार की सेना के विरुद्ध अमरीका के प्रतिबंध लगाने की घोषणा के दस दिनों के बाद आया है।
इसी बीच अमरीका के वित्तमंत्रालय ने म्यांमार की सेना के दो वरिष्ठ कमांडरों के विरुद्ध प्रतिबंधों की धमकी देते हुए कहा है कि अगर प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध हिंसा नहीं रुकती है तो प्रतिबंधों को और कड़ा किया जाएगा।
याद रहे कि म्यांमार की सेना ने इस देश कई नेताओं को नज़रबंद करने के बाद पहली फरवरी को वहां की सत्ता अपने हाथ में लेली थी।