पोते के इंटरव्यू से महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की नींद उड़ी, शाही ख़ानदान पर नस्लपरस्ती का गंभीर इल्ज़ाम
(last modified Wed, 10 Mar 2021 06:56:45 GMT )
Mar १०, २०२१ १२:२६ Asia/Kolkata
  • पोते के इंटरव्यू से महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की नींद उड़ी, शाही ख़ानदान पर नस्लपरस्ती का गंभीर इल्ज़ाम

ब्रिटिश महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय ने अपने पोते हैरिस और उनकी बीवी मेगन मर्कल के शाही ख़ानदान में नस्लपरस्ती के व्यवहार के इंटरव्यू में उल्लेख करने पर, कहा है कि यह मामला व्यक्तिगत रूप से परिवार के भीतर हल हो जाएगा।

इरना के मुताबिक़, बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में आया हैः पूरे ख़ानदान को दुख है कि पिछले कुछ साल हैरी और मेगन के लिए चुनौतीपूर्ण थे।

इस बयान में आगे आया है कि इंटरव्यू में उठाए गए मुद्दे ख़ास तौर पर नस्लपरस्ती का इल्ज़ाम चिंताजनक व गंभीर है जिसकी ख़ानदान के भीतर जाँच होगी।

ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार हैरिस और उनकी बीवी मेगन मर्कल ने, जिन्होंने पिछले साल शाही ख़ानदान से निकलने और विरासत से ख़ुद के दूर रखने का फ़ैसला किया, अमरीकी न्यूज़ चैनल से इंटरव्यू में ब्रिटेन के शाही परिवार पर नस्लपरस्ती और झूठ बोलने का इल्ज़ाम लगाया।

मेगन मर्कल ने, जिन्हें डचेज़ ऑफ़ ससेक्स का ख़िताब दिया गया है, अपने इंटरव्यू में जिसे ब्रिटेन में 1 करोड़ 23 लाख लोगों ने देखा, कहा कि शाही परिवार का माहौल उनके लिए इतना घुटन भरा था कि वह ख़ुदकुशी के बारे में सोच रही थीं।

मर्कल ने अपने इंटरव्यू में शाही परिवार पर नस्लपरस्त होने का भी इल्ज़ाम लगाया और कहा कि परिवार के लोग उनके बेटे आर्ची के दुनिया में आने से पहले ही उसकी त्वचा के रंग को लेकर चिंता जता रहे थे कि उसकी त्वचा किस हद तक सफ़ेद या काली होगी।

इस बयान से शाही परिवार पर नस्लपरस्ती का गंभीर इल्ज़ाम लगा है और यह सवाल उठ रहा है कि क्या मर्कल को जान बूझकर मानसिक पीड़ा दी गयी। टीकाकारों का मानना है कि इल्ज़ामों के पिछले रिकॉर्ड की आज़ाद जाँच के ज़रिए ही, सच्चाई तक पहुंचा जा सकता है।

ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने भी शाही परिवार से, उसके एक सदस्य की ओर से नस्लपरस्ती के लगाए गए इल्ज़ाम पर ख़ामोशी तोड़ने की मांग की है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स