अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के 29 चरमपंथी ढेर
(last modified Fri, 26 Mar 2021 11:14:13 GMT )
Mar २६, २०२१ १६:४४ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के 29 चरमपंथी ढेर

अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने इस देश के क़ंधहार प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में तालिबान के 29 सदस्यों के मारे जाने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी अनातोली की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि तालिबान के यह सदस्य सुरक्षा बलों और सैनिकों की एक संयुक्त कार्यवाही में क़ंधहार प्रांत के ग़न्दाब नगर में मारे गए, जबकि पांच अन्य घायल हो गये।

इस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यवाही में तालेबान से संबंधित बहुत अधिक हथियारों को ध्वस्त भी कर दिया। इसी प्रकार अफ़ग़ान सुरक्षा बलों ने गत 24 घंटों के दौरान तालेबान द्वारा बिछाई गयी 50 बारुदी सुरंगों को भी निष्क्रिय बना दिया।

तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिरक्षामंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई है।

ज्ञात रहे कि कंधहार अफ़ग़ानिस्तान का एक अशांत प्रांत है और वहां के कुछ भागों पर तालेबान का नियंत्रण है और वहां वह सक्रिय है।

यह ऐसी स्थिति में है जब अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध को समाप्त कराने के लिए तालेबान और अफ़ग़ान सरकार के बीच वार्ता हो रही है। MM

टैग्स