अल-शबाब गुट के 76 आतंकी ढेर, 10 गिरफ़्तार
सोमालिया में सेना की कार्यवाही में आतंकवादी गुट अश्शबाब के 76 आतंकी मारे गए।
फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, सोमालिया की थल सेना के प्रवक्ता मोहम्मद तहलील बीजी ने कहा कि शबाब के आतंकी तत्वों ने शुबैली सुफ़्ला प्रांत मे ऊतीग़ली और बुरैली इलाक़ों में 2 सैन्य छावनी पर हमला किया। सेना की कार्यवाही में इस आतंकवादी गुट के 76 तत्व मारे गए और 10 धर दबोचे गए।
सोमालिया की थल सेना के कमांडर ने बताया कि इस कार्यवाही में अश्शबाब को भारी नुक़सान पहुंचा।
शनिवार को अख़बारी सूत्रों ने राजधानी मोगादिशू के निकट सेना की 2 छावनियों पर शबाब के तत्वों के हमले की ख़बर दी थी।
आतंकवादी गुट शबाब 2007 से सोमालिया में केन्द्रीय सरकार को गिराने की कोशिश में है। 2011 में सोमालिया और अरब संघ की सेना ने शबाब को मोगादिशू से खदेड़ दिया था। इस वक़्त सोमालिया के ग्रामीण इलाक़े के बड़े भाग पर इस आतंकवादी गुट का नियंत्रण है।
अश्शबाब में 7 से 9 हज़ार के बीच आतंकी तत्व हैं। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!