479
उत्पादों के क्षेत्र में स्वावलंबन प्राप्त करने के बारे में चर्चा
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनेई ने इस्लामी क्रांति की सफलता की 40वीं वर्षगांठ और इस क्रांति के पांचवें दशक में प्रविष्ट होने के अवसर पर अपने महत्वपूर्ण भाषण में युवाओं का आह्वान किया है कि वे भविष्य पर यथार्थ दृष्टि के साथ बड़े क़दम उठाएं।