Apr २७, २०२३ १५:३८ Asia/Kolkata
  • ईरान को अपनी संपत्ति के प्रयोग का अधिकार हैः अमरीका

अमरीका का कहना है कि दक्षिणी कोरिया में ईरान की जो संपत्ति मौजूद है उसके प्रयोग का ईरान को अधिकार है।

अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता ने कहा है कि दक्षिणी कोरिया की बैंको में मौजूद ईरान की संपत्ति से तेहरान, मानवताप्रेमी सहायता के लिए सामान ख़रीद सकता है। 

दक्षिणी कोरिया में मौजूद ईरान की सात अरब डालर की संपत्ति के बारे में अमरीका की ओर से बयान आया है।  अमरीका की ओर से यह बयान उस समय आया जब दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति वाइट हाउस में मौजूद थे।  तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता ने यह बताया कि दक्षिणी कोरिया की जिस अकाउन्ट में ईरान का पैसा जमा है वहां से मानवता प्रेमी कार्यों के लिए पैसा निकाला जा सकता है। 

इससे पहले एनबीसी ने जानकार सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी थी कि वर्तमान समय में दोनो पक्ष, दक्षिणी कोरिया में मौजूद ईरान की संपत्ति को वापस कराए जाने की समीक्षा में व्यस्तअ हैं।  याद रहे कि दक्षिणी कोरिया की बैंको में ईरान ने सात अरब डालर की संपत्ति मौजूद है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

टैग्स