Sep २१, २०२३ १५:४७ Asia/Kolkata
  • सीरिया और सऊदी अरब के बीच अहम समझौता, एक दूसरे के यहां खुलेंगे दूतावास

सऊदी अरब और सीरिया, निकट भविष्य में राजदूतों का आदान-प्रदान कर सकते हैं।

जानकार सूत्रों ने कहा कि दमिश्क और रियाज़ में सऊदी अरब और सीरिया के दूतावास निकट भविष्य में खुलने की संभावना है और संबंधों की बहाली और द्विपक्षीय समझौते की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, जानकार सूत्रों ने कहा कि सऊदी अरब और सीरिया के बीच राजनयिकों के आदान-प्रदान और दूतावास खोलने का मुद्दा सुलझा लिया गया है और प्रस्तावित राजनयिकों के नाम के साथ समझौते से संबंधित सभी क़दम उठा लिए गए हैं।

दमिश्क और रियाज़ ने लगभग 11 वर्षों तक राजनयिक संबंधों को तोड़ने के बाद अपने दूतावासों को फिर से खोलने के लिए पिछले मार्च में सहमति व्यक्त की थी। लेबनानी अख़बार अल-अख़बार ने यह खबर दी है।

सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार अल-असद को 19 मई को जेद्दा में अरब नेताओं की बैठक में आमंत्रित किया, जिससे संबंधों में दीर्घकालिक गतिरोध समाप्त हो गया। इससे पहले, रियाज़ ने अरब लीग में सीरिया की सीट बहाल करने के प्रयासों का नेतृत्व किया था। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स