Nov २७, २०१८ १३:२४ Asia/Kolkata

लोगों पर बनी फ़िल्में या सीरियल उस व्यक्ति के अस्तित्व के हर उतार चढ़ाव को बहुत ख़ूबसूरती से पेश करते हैं कि दर्शकों या श्रोताओ के मन में उक्त व्यक्ति का व्यक्तिव रच बस जाता है।

अभी हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प पर बने सीरियल के एक विलेन को एक राष्ट्र के लिए ख़तरे के रूप में पेश किया गया है। ईरान पर लगे हालिया प्रतिबंध ऐसे समय आरभ हुआ जब एक मज़ाक़ के रूप में एक पोस्टर सामने आया जिसमें ट्रम्प की फ़ोटो लगी हुई है। रोचक बात तो यह है कि ट्रम्प सीनेमा से जुड़े लोगों और मीडिया के निकट बहुत ही कम लोकप्रिय हैं और कला के क्षेत्र में कई बार क़िस्मत आज़माने के बावजूद वह अब तक इस क्षेत्र में सफल नहीं हो सके।

अमरीकी समाचार पत्र गार्डियन ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में ऐसे कुछ निर्देशकों और डायरेक्टर्ज़ के नामों की घोषणा की है कि जो ट्रम्प के बारे में बनने वाली फ़िल्म को संभावित रूप से निर्देशित कर सकते हैं। मार्टिन स्कोरसेन्री इन लोगों में से हैं जिन्होंने यह फ़िल्म बनाने के सुझाव का जवाब दिया है और कहा है कि ट्रम्प, गैंग आफ़ न्यूयार्क में बेल क़साई की भूमिका के रूप में होंगे। यह न्यूयार्क में हत्या और अपराध करने वालों की एक टोली का मुखिया है। यह फ़िल्म, मानव समाज में पैदा होने वाली शक्ति और लालच में वृद्धि के परिणाम पर प्रकाश डालती है।

मामला वहां से शुरू होता है जब अमरीका के एक प्रसिद्ध पत्रकार डेन रडर ने अपने ट्वीट में मार्टिन स्कोरसेन्री को यह सुझाव दिया कि वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के बारे में एक फ़िल्म बनाएं। ट्वीट पर दिया गया यह सुझाव थोड़े ही समय में सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों और सिनेमा से जुड़े लोगों के बीच फैल गया और इसने सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। मामला यहां तक पहुंच गया कि गार्डियन ने भी इस प्रकार की फ़िल्म के निर्माण के बारे में अपने विकल्प पेश कर दिए। सबसे रोचक बिन्दु यह है कि पिछले दो वर्षों के दौरान अमरीकी सिनेमा से जुड़े लोगों के ट्रम्प पर निरंतर हमलों में दिन प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही और सिनेता जगत से जुड़े बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो ट्रम्प के समर्थक हों। यही कारण है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यदि ट्रम्प के बारे में कोई फ़िल्म बनती है तो उस फ़िल्म में ट्रम्प की नीतियों और उनके व्यक्तित्व की धज्जियां उड़ा दी जाएंगी।

 

राजनैतिक और समाजिक मामलों को यदि छोड़ दिया जाए तो अमरीका की सत्ता में जब से ट्रम्प पहुंचे हैं, उन्होंने दुनिया के सामने कई चुनौतियां पेश की हैं। उन चुनौतियों में एक मुख्य चुनौती अमरीकी समाज के सामने है जिसका सामना अमरीकी समाज ट्रम्प के सत्ता में पहुंचने के बाद से कर रहा है। वे पूछ रहे है कि क्यों हॉलिवुड के सितारे, हिलेरी क्लिंटन को सत्ता में पहुंचाने में विफल रहे, किस तरह ट्रम्प छोटी अवधि में समस्त प्रक्रियाओं को तय करते हुए वाइट हाऊस पहुंचने में सफल रहे?

कुछ लोग इसका जवाब देते हैं कि ट्रम्प उन्हीं सब चीज़ों का प्रतीक हैं जिन्हें अमरीकी मीडिया और हॉलिवुड ने प्रचलित किया है और यही उनकी जीत का राज़ है। दूसरे शब्दों में ट्रम्प, हॉलिवुड में प्रचार की गयी अमरीकी जीवन शैली के परिणाम के अलावा कुछ नहीं हैं, इस प्रकार से यह कहना चाहिए कि हॉलिवुड से सबसे निकट राष्ट्रपति ट्रम्प ही हैं। अलबत्ता सिनेमा में उनकी उपस्थिति भी गंभीर रही है और यह दावा किया जा सकता है कि वे रीगन के बाद  दूसरे नंबर के कलाकार हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति ने सिनेमा जगत के बहुत से प्रसिद्ध कलाकारों की तरह टेलीवीजन से अपना काम शुरु किया। वे वर्ष 1985 में कॉमेडी सीरियल जेफ़रसन्स में कैमरे के सामने गये और यह उनका फ़िल्मी दुनिया में पहला काम था। ट्रम्प ने 4 साल बाद एक फ़िल्म में काम किया, उनकी यह फ़िल्म बॉक्स आफ़िस पर धड़ाम से गिर गई और यह फ़िल्मी दुनिया की 98वीं बुरी फ़िल्म शुमार होती है। रोचक बात यह है कि इस फ़िल्म में भूमिका अदा करने की वजह से उन्हें दूसरा Golden Raspberry Awards  गोल्डन रासबेरी अवार्ड मिला था। इस फ़िल्म में दो लोगों को गोल्डन रासबेरी अवार्ड दिया गया जिसमें एक उभरता हुआ सितारा था और दूसरा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टिंर का था।

 

वर्ष 1992 में वह एक बार फिर सिनेता जगत में सामने आए और होम अलोन -2 में उनकी भूमिका बहुत छोटी थी और उसके बाद टेलीवीजन के कुछ धारावाहिकों में उन्होंने छोटी छोटी भूमिकाएं निभाई जिनमें से कोई भी ज़्यादा चल न सका। उसके बाद उन्होंने डायलाग के क्षेत्र में भी क़िस्मत आज़माई। ट्रम्प ने 2001 में आख़िरी फ़िल्म रोज़लैंडर्ज़ में रोल अदा किया और फिर 2010 में वॉल स्ट्रीट, मनी नेवर स्लीप नामक फ़िल्म के एक दृश्य में नज़र आए।  अलबत्ता उनके दृश्य को फ़िल्म से निकाल दिया गया और इस दृश्य को केवल घरों में दिखाने तक ही सीमित कर दिया गया।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 2004 में एनबीसी चैनल की एक प्रतियोगिता की मेज़बानी की। इस प्रतियोगिता का नाम दा लर्न्ट था, इस प्रतियोगिता के साथ ही ट्रम्प के नाम के साथ व्यापारी के साथ उद्घोषक भी जुड़ गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की आर्थिक क्षमता को आंका गया और अंत में एक व्यक्ति को दो लाख पचास हज़ार डॉलर का ईनाम जीतता है और जीतने वाला व्यक्ति इस एक वर्षीय वेतन से डोनल्ड ट्रम्प की किसी एक कंपनी का मेनेजिंग डायरेक्टर बन जाता है। इस प्रतियोगिता के सात सेशन हुए किन्तु व्यापारियों और अर्थशास्त्रियों के अलावा कोई भी प्रसिद्ध व्यक्ति इसमें उपस्थित नहीं हुआ जबकि वर्ष 2008 से इसमें प्रसिद्ध सेलीब्रेटी हस्तियों ने भाग लेना शुरु किया।

रोचक बात यह है कि दा लर्न्ट नामक प्रतियोगिता के हर कार्यक्रम में ट्रम्प हारने वालों के लिए तुम निकाल दिए गये शब्द का प्रयोग करते थे। उन्होंने इस शब्द को अपना ट्रेड मार्क बनाने का प्रयास किया ताकि लंबी कमाई कर सकें किन्तु उनकी टेलीवीजन के उद्घोषक होने का अंत भी अच्छा नहीं था और वर्ष 2015 में डोनल्ड ट्रम्प के चुनाव कम्पेन शुरु होने और अल्पसंख्यकों के बारे में उनके कड़े स्वर के कारण एनबीसी चैनल ने उनको हटाकर उनकी जगह दूसरे उद्घोषक को रख लिया किन्तु डोनल्ड ट्रम्प ने मीडिया और फ़िल्म जगत से हार नहीं मानी, वह फ़िल्मी दुनिया के इतना रसिया थे कि 1990 के दशक में बहुत से टेलीवीजन एडवरटाइज़मेंट में अमरीका की बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियों ने भाग लिया। वह अपनी पत्नी एवियाना के साथ एक चेन रेस्त्रां के प्रचार के लिए जाते हैं और पहली बार वह एक प्रकार के पिज़्ज़ा का प्रचार करते हैं। वर्ष 1999 में फिर वह इसी कंपनी के प्रचार के लिए उपस्थित होते हैं और इस बार उन्होंने दूसरे पिज़्ज़ा का जमकर प्रचार किया। ट्रम्प तीसरी बार फिर एडवरटाइज़मेंट में हाज़िर हुए, इस बार बेड और गद्दे का प्रचार उन्होंने कर डाला।

 

यहां पर यह सवाल किया जा सकता है कि आप जो कुछ ट्रम्प के बारे में यह सब कुछ बयान कर रहे हैं, इससे ट्रम्प का फ़िल्मी दुनिया में रुचि से क्या संबंध है? इसका जवाब यह है कि अमरीकी राष्ट्रपति वर्षों से कैमरे के सामने रहे हैं और वह स्वयं को एक अच्छा और मंझा हुआ अदाकर समझते हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले अपने दिल में छिपी हुई इस मनोकामना को फिर से उजागर किया और कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया को अपने भीतर छिपी कला से हतप्रभ करें।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों को लौटाने के पीछे अपने लक्ष्य को ट्वीट किया जिसमें लिखा कि प्रतिबंध आने वाले हैं, 5 को इस ट्वीट में उनकी फ़ोटो भी लगी हुई थी जो किसी हालिवुड के स्टार से कम नज़र नहीं आ रही थी। उनकी यह फ़ोटो, विन्टर इस कमिंग के नारे से न केवल प्रेरित थी बल्कि उन्होंने गेम्स आफ़ थ्रोन्ज़ का फ़ोन्ट तक प्रयोग किया गया। वह वास्तव में गेम्स आफ़ थ्रोन्ज़ से प्रेरित होकर, प्रतिबंधों के लागू होने के अवसर पर नया मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ना चाहते थे किन्तु ट्वीटर और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई गयी। इस प्रकार बहुत से निर्देशकों और डायरेटर्ज़ और इसी सीरियल के एक नायक ने भी उनकी जमकर निंदा की।

सोशल मीडिया पर सक्रिय एक यूज़र ने ट्रम्प के शब्दों की ओर संकेत करते हुए लिखा कि विन्टर यहां है, कुछ लोगों ने अमरीकी राष्ट्रपति के इस प्रकार के बर्ताव को नियंत्रित करने के लिए अमरीका के मध्यावधि चुनाव के निकट होने के अवसर पर जनता को भारी संख्या में मतदान केन्द्रों पर उपस्थिति की ओर प्रेरित किया।

गेम्स आफ़ थ्रोन्ज़ के प्रोड्यूसर ने ट्रम्प के ट्वीट के जवाब में लिखा कि हम इस संदेश के प्रयोग से अवगत नहीं थे, हम नहीं चाहते कि हमारे ट्रेड मार्क राजनैतिक लक्ष्यों की भेंट चढ़ जाएं। इस सीरियल की एक नायिका केट हैरिंग्टन ने एक सक्षात्कार में कहा कि मैं श्रीमान ट्रम्प के लिए राष्ट्रपति शब्द का प्रयोग नहीं करूंगी, मुझे लगता है कि यह व्यक्ति जो आपके देश में आया है वह एक धोख़ेबाज़ और चालबाज़ है।

 

इस प्रकार से प्रतिबंध लगाने वाला चित्र न केवल यह कि जनमत को प्रभावित नहीं कर सकता बल्कि उसकी ख़ूब खिल्ली उड़ी और सोशल मीडिया पर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस फ़ोटो ट्रम्प की खिचाई का साधन समझ लिया। लोगों ने ट्वीट किया कि दंड आने वाले हैं, मूलर आने वाला है, महाभियोग आने वाला है, इत्यादि। बहरहाल इन ट्वीट्स ने अमरीकी राष्ट्रपति की जमकर खिल्ली उड़ाई और यह इसका केवल एक ही कारण है कि खलनायक, खलनायक ही रहता है उसे नायक बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।  (AK)